18 साल से फारार चल रहा इनामी आरोपी गिरफतार
उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो 18 साल से फरार चल रहा था और आराम की जिंदगी बरस कर रहा था;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-20 17:04 GMT
इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो 18 साल से फरार चल रहा था और आराम की जिंदगी बरस कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2001 से विद्युत तार चोरी के आरोप में बसरेहर थाने में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे कटरा लाखापुर निवासी इनाम सिंह को आज भरथना चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि इस आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। पकड़े गये आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।