शिवराज किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंचे रीवा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार अन्याय करेगी , तो पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चुप नहीं बैठेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-04 12:57 GMT
रीवा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार अन्याय करेगी , तो पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चुप नहीं बैठेंगे।
चौहान ने यहां भाजपा की ओर से आयोजित किसान आक्रोश आंदोलन में शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल और अन्य पार्टी विधायक भी मौजूद थे।
चौहान ने कहा कि आज से पूरे प्रदेश में आंदोलन की शुरूआत हो रही है। अब हम सभी को अपने हक लेने के लिए संघर्ष करना है। अब हमें चुप नहीं बैठना है। अब हम सरकार को दिखाएंगे कि वे अन्याय होने की स्थिति में चुप बैठने वाले नहीं हैं।
चौहान को कुछ किसानों ने धान की खराब हुयी फसल के संबंध में भी अवगत कराया। किसानों का कहना था कि उन्हें अभी तक राहत या मुआवजा राशि नहीं मिली है।