बाल संरक्षण से जुड़े कार्यो की समीक्षा बैठक
एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत विकासखंड कसडोल में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बाल संरक्षण का गठन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में किया गया;
बलौदा। एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत विकासखंड कसडोल में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बाल संरक्षण का गठन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने बाल संरक्षण समिति को उनके दायित्वों तथा बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा विकासखंड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन के प्रयोजन तथा राष्ट्र में बाल संरक्षण से संबंधित किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, श्रम प्रतिबंध एवं नियोजन अधिनियम 2016 के प्रावधानों का विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंजोर सिंह पैकरा ने बाल श्रम, नशे से ग्रस्त, बाल विवाह जैसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने, बाल श्रमिकों के चिन्हांकन करने, समस्त दुकान संचालकों को बच्चों को सॉल्यूशन एवं अन्य नशे के लिए प्रयोग किये जाने वाले सामग्री का विक्रय नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में सभापति महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रीति जायसवाल जनपद सदस्य चंदराम निषाद कोयलदास मानिकपुरी, लेखराम साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.आर.मोरे, बीएमओ डॉ.सी.एस.पैकरा, समाज शिक्षा संगठक डी.आर.करसाल, कसडोल थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य, कसडोल एवं सोनाखान पर्यवेक्षक, संरक्षण अधिकारी दीपक राय, परामर्शतदाता संतोष कोसले उपस्थित थे।