सेवानिवृत्त तहसीलदारों को मिलेगी संविदा नियुक्ति
मध्यप्रदेश में अब सेवानिवृत्त हो चुके तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को एक बार फिर सेवाएं देने का मौका मिल सकेगा;
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब सेवानिवृत्त हो चुके तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को एक बार फिर सेवाएं देने का मौका मिल सकेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति का फैसला लिया। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, कि सरकार ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार के संभागवार रिक्त पदों की पूर्ति संविदा पर करने का निर्णय लिया गया।
संविदा नियुक्ति सशर्त की जाएगी, इसके लिए 65 वर्ष की आयु-सीमा तय की गई है। डॉ. मिश्रा ने बताया गया है कि संविदा नियुक्ति उन्हीं सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की होगी, जिन पर सेवाकाल में किसी तरह के आरोप न लगे हों, जांच न हुई हो। इसके साथ ही सेवानिवृत्त के समय प्राप्त कुल वेतन में से पेंशन की राशि घटाकर जो भी राशि आएगी, वह राशि संविदा वेतन के रूप में देय होगी।
उन्होंने बताया मंत्रिपरिषद ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत छिंदवाड़ा, शिवपुरी, दतिया और रतलाम में नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना करने की योजना के लिए नीतिगत अनुमोदन की मंजूरी दी। डॉ. मिश्रा ने बाताया, कि मंत्रिपरिषद ने आदिम-जाति वर्ग की कन्याओं को शिक्षण के लिए चलाई जा रही प्रोत्साहन प्रदाय योजना का लाभ अब उन छात्राओं को भी मिल सकेगा, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये तक है।