सेवानिवृत्त शिक्षकों शैक्षिक महासंघ ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के शिक्षक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जीएनआईओटी कॉलेज में किया गया;

Update: 2023-04-02 03:50 GMT

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के शिक्षक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जीएनआईओटी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महेंद्र कुमार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी दिनेश गोयल ,एमएलसी मानवेंद्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अलीगढ विजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी आदि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश कुमार गुप्ता चेयरमैन जीएनआईओटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने की। कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक संवर्ग उत्तर प्रदेश रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के मेरठ मण्डल अध्यक्ष अशोक यादव ने मांग पत्र देकर कैसलेश चिकित्सा सुविधा निरूशुल्क करने ,पुरानी पेंशन बहाली करने व जनपद गौतमबुद्ध नगर में मकान किराया भत्ता एकसमान करने की मांग की गई।

इस अवसर पर जनपद के सेवानिवृत्ति एवं उतकृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News