पूर्वी दिल्ली में रिटायर्ड जज की बेटी ने की आत्महत्या
आईपी एक्सटेंशन (मंडावली) इलाके में एक महिला (33) ने आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-24 00:36 GMT
नई दिल्ली। आईपी एक्सटेंशन (मंडावली) इलाके में एक महिला (33) ने आत्महत्या कर ली। पुलिस की छानबीन में पता चला कि महिला मानसिक तनाव में थी। घटना 21 मार्च की है। पूर्वी जिला पुलिस के मुताबिक, "दोपहर बाद सूचना मिली थी कि, अंकुर अपार्टमेंट में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।"
प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला कि, पीड़िता करीब एक साल से मानसिक तनाव से गुजर रही थी। पता चला है कि पीड़िता के पिता उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज है। घटना के पीछे एक साल से पीड़िता का बेरोजगार होना भी माना जा रहा है।