पटना में सेवानिवृत्त डीएसपी ने की आत्महत्या
बिहार में राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-23 11:43 GMT
पटना । बिहार में राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मित्रमंडल कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त डीएसपी के. चंद्र (68) ने मानसिक तनाव के कारण लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस ने सुसाईड नोट बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।