अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी हुई

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापी गई भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई के 7.44 प्रतिशत के मुकाबले अगस्त में गिरकर 6.83 प्रतिशत हो गई;

Update: 2023-09-12 23:01 GMT

नई दिल्ली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापी गई भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई के 7.44 प्रतिशत के मुकाबले अगस्त में गिरकर 6.83 प्रतिशत हो गई। साथ ही खाद्य मुद्रास्फीति जुलाई के 11.51 प्रतिशत से घटकर अगस्त में 9.94 प्रतिशत रह गई।

हालांकि खुदरा मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने आरबीआई के टारगेट 6 प्रतिशत से काफी ऊपर रही।

सीपीआई मुद्रास्फीति में गिरावट सब्जियों, मांस और अंडा उत्पादों और मछली की कीमतों में गिरावट के कारण आई है।

हालांकि अनाज, दूध और फलों के साथ-साथ कपड़े और जूते और मसालों की कीमतें जुलाई की तुलना में अगस्त में काफी बढ़ गईं।

अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी थी, जबकि खाद्य महंगाई दर 7.62 फीसदी थी।

Full View

Tags:    

Similar News