गुजकेट 2018 और 12 वीं के विज्ञान प्रवाह की परीक्षा के परिणाम 10 मई को घोषित
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल मार्च में आयोजित कक्षा 12 वीं के विज्ञान प्रवाह की परीक्षा
By : एजेंसी
Update: 2018-05-08 17:20 GMT
गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल मार्च में आयोजित कक्षा 12 वीं के विज्ञान प्रवाह की परीक्षा तथा गत 23 अप्रैल को राज्य के इंजिनियरिंग और फामेर्सी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी गुजकेट 2018 के परिणाम परसो यानी 10 मई को घोषित करेगा।
बोर्ड के परीक्षा सचिव आर एच जुणकिया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अंक पत्र 10 मई को विभिन्न जिलों में बने केंद्रों से सुबह दस से शाम चार बजे तक वितरित होंगे। इससे पहले सुबह नौ बजे ही परिणामों को बोर्ड की वेबसाइट जीएसईबी डॉट ओआरजी पर अपलोड कर दिया जायेगा।