मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध
जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में 10वें मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए आज प्रतिबंध लागू कर रखा है
By : एजेंसी
Update: 2018-09-21 10:26 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में 10वें मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए आज प्रतिबंध लागू कर रखा है।
प्रतिबंध शहर के पुराने इलाकों रैनवाड़ी, नौहट्टा, खानयार, एम.आर.गंज और सफा कदल में लगाए गए हैं, जबकि कोठीबाग क्षेत्र में आंशिक रूप से प्रतिबंध लगाए गए हैं।
साल 1989 से प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से मुहर्रम के 8वें और 10वें जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं दी है।
शिया मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम महीने के 10वें दिन जुलूस निकालते हैं।