जम्मू कश्मीर के शहर ए खास में एक दिन की पाबंदी के बाद ढील

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके तथा शहर ए खास में एक दिन की पाबंदी के बाद आज ढील दी गयी।  ;

Update: 2017-12-09 10:59 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके तथा शहर ए खास में एक दिन की पाबंदी के बाद आज ढील दी गयी।  अमेरिका के द्वारा यरूशलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के निर्णय के बाद अलगाववादियों की ओर से प्रदर्शन करने की आशंकाओं के मद्देनजर नजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियातन श्रीनगर के पुराने इलाके तथा शहर ए खास में पाबंदी लगयी गयी थी। 

हुर्रियत के उदारवादी घड़े के प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माने जाने वाले ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सभी द्वारों को बंद रखा गया था जिसे आज खोल दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के किसी भी हिस्से में पाबंदी नहीं है। सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर के पुराने इलाके तथा शहर ए खास में पाबंदी लगयी गयी थी।

इस दौरान सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया गया था तथा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गयी थी। ऐतिहासिक जामा मस्जिद की ओर जाने वाले सभी मार्गों को खोल दिया गया है तथा दुकानें और जामिया मार्केट में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं।

Tags:    

Similar News