रेस्टोरेंट डील देने वाली कंपनी जैगल ने बनाया हार्दिक पांड्या को अपना ब्रैंड एम्बेसडर

 ग्राहकों को अच्छी रेस्टोरेंट डील देने वाली कंपनी जैगल ने भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हार्दिक पांड्या को बुधवार को अपना ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया है;

Update: 2018-02-15 13:52 GMT

हैदराबाद।  ग्राहकों को अच्छी रेस्टोरेंट डील देने वाली कंपनी जैगल ने भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हार्दिक पांड्या को बुधवार को अपना ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

इसी के साथ पांड्या जैगल से उत्पादनों का प्रचार करेंगे। यह कंपनी कॉरपोरेट कार्ड, ग्रुप डाइनिंग डील्स और रिवार्डस एंड लोयल्टी सिस्टम प्रदान करती है। 

कंपनी के साथ जुड़ने पर पांड्या ने कहा, "मैं जैगल के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह ब्रांड लोगों को भुगतान करने के नए-नए तरीके, सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट के बारे में बताता है। खाने का शौकीन होने के कारण मैं हमेशा से नए रेस्टोरेंट ढूंढ़ना चाहता हूं और जैगल की सर्विस तथा नए तरीके उपयोग करते हुए बचत भी होती है तथा नई डील भी देते हैं।"

उन्होंने कहा, "जैगल के साथ अपने पहले विज्ञापन को रॉकस्टर अंदार में रिकार्ड करने के लिए मैं तैयार हूं।"

Tags:    

Similar News