उत्कृष्ट सेल्फी के लिए मतदाताओं का सम्मान
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्कृष्ठ सेल्फी के लिए जिले के 5 मतदाताओं का चयन कर उन्हें दो-दो हजार रूपए की राशि से उन्हें पुरस्कृत किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-10 18:46 GMT
बेमेतरा। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्कृष्ठ सेल्फी के लिए जिले के 5 मतदाताओं का चयन कर उन्हें दो-दो हजार रूपए की राशि से उन्हें पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने प्रतिभागियों को चेक राशि प्रदाय की।
इनमें विधानसभा साजा के अंतर्गत मतदान केन्द्र देवकर के अनिल मिश्रा, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र चण्डी के मोनिश बघेल, सांकरा के वेदप्रकाश एवं बेमेतरा की कु. सुकन्या सिंह राजपूत, मतदान केन्द्र बोरसी के पंकज वर्मा शामिल है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, परियोजना अधिकारी जि.पं. बी.आर.मोरे. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।