कलेक्टर जनदर्शन में आवेदकों के समक्ष ही किया गया आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, फौती बंटवारा, नामांतरण अन्य मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए;
बलौदा बाजार-भाटापारा। कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, फौती बंटवारा, नामांतरण अन्य मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा को दिये। विभागीय अधिकारियों ने आवेदनों का निराकरण कर आवेदकों को जानकारी दी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों से राशि की मांग करने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने दिव्यांगों के पास स्वयं जाकर उनकी समस्या को सुना। दिव्यांग जितेन्द्र कुमार मिरी भाटापारा, खगेश्वर राम जुड़ापाली बिलाईगढ़, नूतन कुमार रजक अर्जुनी ने मोटराइज्ड ट्राय सायकल की मांग की। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वन विभाग में कार्यरत चैकीदार राजाराम ग्राम लटुवा ने पांच माह एवं सेवक राम यादव ग्राम गैतरा ने दस माह से वेतन का भुगतान नहीं होने की शिकायत करने पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पलारी विकासखंड के ग्राम पहंदा के सुरेश धृतलहरे द्वारा अपने पुत्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए।
ग्राम कोयदा के मॉ दुर्गा स्व-सहायता द्वारा राशन दुकान संचालन की मांग किए जाने पर खाद्य विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने, ग्राम कुकदा के श्री द्वारिका चतुर्वेदी द्वारा 11 अप्रैल 2017 को घर में आग लगने पर मुआवजा की मांग करने पर अनुविभागीय अधिकारी को परीक्षण करने, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक स्थानों पर नशीली सामग्री अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय कर औचक निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर जनदर्शन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शारदा वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा बाजार श्री तीर्थराज अग्रवाल, भाटापारा श्री सचिन भूतड़ा, कसडोल श्री अंजोर सिंह पैकरा, सिमगा श्री मनोज कोसरिया, बिलाईगढ़ श्री प्रकाश सिंह राजपूत एवं जिला के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 74/2017