आईएएस बलविंदर धालीवाल का इस्तीफा, फगवाड़ा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत

पंजाब राजस्व विभाग जालंधर में भूमि रिकॉर्ड एवं अधिग्रहण निदेशक के रूप में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारी बलविंदर सिंह धालीवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया

Update: 2019-09-23 17:41 GMT

फगवाड़ा। पंजाब राजस्व विभाग जालंधर में भूमि रिकॉर्ड एवं अधिग्रहण निदेशक के रूप में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारी बलविंदर सिंह धालीवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके कांग्रेस टिकट पर 21 अक्तूबर को होने वाले फगवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की सम्भावना है।

 धालीवाल ने आज यूनीवार्ता को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव और प्रधान सचिव (कार्मिक विभाग) को भेज दिया है। उन्होंने कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिये। मूल रूप से लुधियाना निवासी श्री धालीवाल मानसा, फिरोजपुर, तरनतारन जिला उपायुक्त और राज्य परिवहन आयुक्त पदों पर भी रह चुके हैं।

फगवाड़ा विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक सोम प्रकाश के हाल के लोकसभा चुनावों में होशियारपुर संसदीय सीट से जीत दर्ज कर संसद में पहुंचने के कारण रिक्त हुई है। इस सीट के लिये 21 अक्तूबर को उपचुनाव होगा। भाजपा, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन के तहत जल्द ही इस सीट के लिये अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगी।  सोम प्रकाश जहां पत्नी के लिये वहीं पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला अपने रिश्तेदार के लिए टिकट मांग रहे हैं। अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश बग्गा भी पार्टी टिकट के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय दल लोक इंसाफ पार्टी ने भी इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।  जरनैल नंगल उसके उम्मीदवार हो सकते हैं जो गत विधानसभा चुनाव में तीसरे तथा कांग्रेस के जोगिंदर सिंह मान दूसरे नम्बर पर रहे थे।

वैसे हर पार्टी में इस उपचुनाव के लिये टिकट पाने के एक से ज्यादा दावेदार हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक तिरलोचन सूंड के  मान भी टिकट के लिये दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष चौधरी अपने लिए या बेटी के लिए टिकट हासिल करने की होड़ में हैं। आम आदमी पार्टी(आप) ने भी फगवाड़ा समेत राज्य की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिये प्रत्याशियों के चयन हेतु एक कमेटी का गठन किया है।

Full View

Tags:    

Similar News