सुपरटेक इकोविलेज-एक के निवासियों ने अपनी मांग को लेकर किया प्रदर्शन
शाम को मार्च निकालकर लोगों को किया जागरुक;
ग्रेटर नोएडा। सुपरटेक इकोविलेज-1 के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर सोसाइटी के अंदर पूरे दिन धरना दिया, जिसमें सोसाइटी के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे दिन चले धरने के बाद शाम को निवासियों ने मार्च निकालकर अपनी मांगों को पुरजोर से उठाया।
सुपरटेक इकोविलेज-1 निवासियों की माँग है कि उन्हें मेन्स (एनपीसीएल) इलेक्ट्रिक लोड बढ़ाने के नाम पर रु 25000 व जीएसटी की लूट बंद हो, बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ हो, बिजली कटौती से मुक्ति मिले।
पावर बैकअप लेने के लिए 25000 व जीएसटी की लूट बंद हो। सोसाइटी के कई टावर जो आधार में लटके पड़े हैं वो जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। सोसाइटी के नक्से में बताये सभी क्लब जल्द से जल्द बनाए जाएं।
सोसाइटी में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम अविलम्ब पूर्ण किये जाएं, कई टावर में एक ही लिफ्ट लगा है, कइयों में तो लिफ्ट ही नहीं, सभी टावर में जितने भी लिफ्ट लगने है पूरे लगाए जाए।
सोसाइटी में अविलम्ब एसटीपी का निर्माण पूर्ण हो। जगह जगह सालों भर रहने वाले जलभराव और लीकेज बंद हो, बेसमेंट पार्किंग जल्द से जल्द पूरी करके निवासियों को पार्किंग अलॉट हो और कवर्ड पार्किंग के नाम पर लूट बंद हो।
सोसाइटी की सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो, आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति मिले। इस दौरान मार्च में बड़ी संख्या में सोसाइटी के लोगों ने हिस्सा लिया।