विधायिका में महिलाओं को मिले आरक्षण : नायडू
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को स्कूली छात्राओं से मुलाकात की और कहा कि उन्हें सशक्त बनाने के साथ ही शिक्षा के साथ ही विधायिका में उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए;
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को स्कूली छात्राओं से मुलाकात की और कहा कि उन्हें सशक्त बनाने के साथ ही शिक्षा के साथ ही विधायिका में उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए।
श्री नायडू यहाँ अपने निवास पर नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कार्मेल कॉनवेंट स्कूल की छात्रों से मिले। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा के माध्यम से तथा संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लागू कर सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने लिंग भेद की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये इससे निपटने के लिए समाज के रवैये तथा व्यवहार में बदलाव की अपील की।
उपराष्ट्रपति ने छात्राओं से कहा कि एक बेटी को शिक्षित करने से पूरा परिवार शिक्षित होता है जबकि एक बेटे को शिक्षित करने से सिर्फ एक व्यक्ति शिक्षित होता है। शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ रोजगार नहीं सशक्तिकरण और जाग्रति भी है। ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ योजना का यही मकसद है।
श्री नायडू ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं, इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों के योगदान के बारे में जानकारी होनी चाहिये।