थाईलैंड की गुफा में पूरा हुआ बचाव अभियान, बच्‍चों सहित कोच को निकाला गया बाहर 

थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी बच्‍चों और उनके कोच को आज बचा लिया गया है;

Update: 2018-07-10 18:15 GMT

नई दिल्ली।  थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी बच्‍चों और उनके कोच को आज बचा लिया गया है।  तीन दिन तक चले बचाव अभियान के बाद राहतकर्मियों को आज सभी को बाहर निकाल लेने में कामयाबी मिल गई।  

आपको बता दें कि थाइलैंड के उत्तर में चियांग राई इलाके की एक गुफ़ा में 23 जून से बच्चों की एक फुटबॉल टीम फंसी हुई थी। रविवार को 4 बच्चों को निकाला गया था और सोमवार को भी 4 बच्चों को गुफ़ा से बाहर लाया गया।  बचाव अभियान मंगलवार की सुबह फिर से शुरू किया गया।  

राहत बचाव टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद  आज आखिरकार अपने ऑपरेशन को सफल किया। तीन दिनों तक चले इस अभियान में पहले और दूसरे दिन जहां चार-चार बच्चों को बचाया गया था तो वहीं आज तीसरे दिन कोच समेत बाकी सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। 

गुफा से निकाले गए बच्चों का वहीं कैंप साइट्स के पास उपचार किया जा रहा है, जबकि इससे पहले बचाए गए अन्य बच्चे फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टर्स ने उनकी जांच के बाद बताया कि उन सभी की हालत अच्छी है। 

Tags:    

Similar News