चार नाबालिगों पर पुलिस हिरासत में अत्याचार को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने मल्कानगिरी जिला के पुलिस अधीक्षक से चित्राकोंडा थाना पुलिस की ओर से हिरासत में लिये गये चार नाबालिगों पर हुए कथित अत्याचार की घटना की जांच कराने की मांग की गई;

Update: 2021-02-17 17:58 GMT

भुवनेश्वर । ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने मल्कानगिरी जिला के पुलिस अधीक्षक से चित्राकोंडा थाना पुलिस की ओर से हिरासत में लिये गये चार नाबालिगों पर हुए कथित अत्याचार की घटना की जांच कराने और इसकी रिपोर्ट अगली सुनवाई की तिथि 30 मार्च तक पेश करने का आदेश दिया है।

आयोग ने मंगलवार को अखबार में इस आशय की प्रकाशित रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है।

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चित्राकोंडा पुलिस ने सोने की चाेरी के आरोप में चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया था। चारों नाबालिगों ने चाेरी किये गये सोना को पुलिस को लौटा दिया लेकिन पुलिस ने उनपर लाठियों के जरिये थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिगों की ना केवल बेरहमी से पिटाई की गयी बल्कि बिजली के करंट भी लगाये गये। इनमें से एक नाबालिग के रिश्तेदार ने गत साेमवार को मुलाकात के दौरान नाबालिग के नाक से खून बहते भी देखा।

इस मामले की गंभीरता और मानवाधिकार के उल्लंघन काे देखते हुए आयोग ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और मल्कानगिरी के पुलिस अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News