रेणुका चौधरी ने रिजिजू को दिया विशेषाधिकार का नोटिस

किरण रिजिजू द्वारा फेसबुक पर अपने पोस्ट को री ट्वीट किये जाने पर उनके खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दिया है।;

Update: 2018-02-09 16:53 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में अपने ठहाके के मामले को गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू द्वारा फेसबुक पर अपने पोस्ट को री ट्वीट किये जाने पर उनके खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दिया है।

रेणुका ने आज सदन में बजट पर चर्चा के दौरान पीठासीन सभापति वी़ पाटिल के सामने यह मुद्दा उठाते हुए उनसे पूछा कि उन्होंने जो विशेषाधिकार नोटिस दिया है,उसका क्या हुआ।

रेणुका ने कहा कि उन्होंने नियम 188 के तहत यह विशेषाधिकार नोटिस दिया है। इस पर श्री पाटिल ने कहा कि आपके नोटिस के बारे में सभापति को फैसला लेना है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब सात फरवरी को सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे, तो रेणुका ने उनके भाषण दौरान ठहाका लगाया।

सभापति एम़ वेंकैया नायडू ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी, इस पर मोदी ने कहा कि सभापति जी आप उन्हें हंसने दीजिये, रामायण सीरियल के बहुत दिन बाद ऐसी हंसी सुनने को मिल रही है और उसे रीट्वीट कर दिया।

 रिजिजू ने फेसबुक पर रामायण धारावाहिक का एक क्लिप अपने पोस्ट में जोड़ दिया और उसे रीट्वीट कर दिया जिसके कारण मीडिया में यह खबर छा गयी। इस पर कांग्रेस ने भी सदन में इस मुद्दे को उठाया और यह मामला गरमा गया। रेणुका ने विशेषाधिकार नोटिस जारी कर इस मुद्दे पर अपना औपचारिक विरोध दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News