प्रसिद्ध रंगमंच हस्ती ऊषा गांगुली का निधन
प्रसिद्ध रंगमंच हस्ती एवं पश्चिम बंगाल के थियेटर ग्रुप 'रंगकर्मी' की संस्थापक ऊषा गांगुली का गुरुवार को यहां निधन हो गया।;
कोलकाता। प्रसिद्ध रंगमंच हस्ती एवं पश्चिम बंगाल के थियेटर ग्रुप 'रंगकर्मी' की संस्थापक ऊषा गांगुली का गुरुवार को यहां निधन हो गया।
वह 75 वर्ष की थी। उनके पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
वर्ष 1970 और 1980 के दशक में हिन्दी रंगमंच मे योगदान के लिए सुश्री गांगुली को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने जनवरी 1976 में कोलकाता में ''रंगकर्मी'' थियेटर ग्रुप की स्थापना की थी।
सुश्री गांगुली की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों में उनकी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों में 1984 में मन्नू भंडारी के उपन्यास पर आधारित ''महाभोज'', 1987 मेन रत्नाकर मटकरी की 'लोककथा' , 1989 में महेश एलकुंचवार की पटकथा ' होली' तथा 1992 में महाश्वेता देवी की कहानी पर आधारित 'रूदाली' प्रमुख थी।
सुश्री गांगुली को पश्चिम बंगाल सरकार ने ' गुड़िया घर ' नाट्य के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में भी सम्मानित किया है।