बंगाल के जाने-माने पत्रकार करीम रजा मुंगेरी का निधन
पश्चिम बंगाल के जाने-माने पत्रकार करीम रजा मुंगेरी का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे
By : एजेंसी
Update: 2020-07-25 22:42 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जाने-माने पत्रकार करीम रजा मुंगेरी का शनिवार को यहां निधन हो गया।
वह 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में पुत्री, दामाद और नाती हैं।
श्री रजा उर्दू दैनिक अक्कास के संपादक एवं मालिक थे। उन्होंने 1970 में साप्ताहिक फिल्म पत्रिका के रूप में इस अखबार की स्थापना की थी और 1979 में इसे उर्दू दैनिक का रूप दिया। उन्हाेंने 54 वर्षों तक अखबार का संचालन किया।
कोलकाता प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।