अनसोल्ड प्रॉपर्टी बेचने के लिए नए सिरे से जीडीए बना रहा योजना : कंचन वर्मा

 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए )अब अपनी करोडों की उन अनसोल्ड प्रॉपर्टी (संपत्तियों )को बेचने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने जा रहा है;

Update: 2018-12-30 11:32 GMT

गाजियाबाद।  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए )अब अपनी करोडों की उन अनसोल्ड प्रॉपर्टी (संपत्तियों )को बेचने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने जा रहा है। जो लंबे समय से नहीं बिक पा रही है। इसके लिए बहुत जल्द एक कमेटी गठित की जाएगी और पर हर पहलुओं पर विचार-विमर्श कर ठोस निर्णय लिया जाएगा। शनिवार को जीडीए की वीसी कंचन वर्मा ने नियमित प्रेसवार्ता में बताया कि जीडीए की करीब 600 करोड़  की ऐसी सम्पत्तियां हैं जो पिछले कई वर्षो के दौरान नीलामी लगाने के बावजूद बिक नहीं पा रही है। इस प्रापर्टी की कीमत करीब छह सौ करोड़ रूपये है। इनमें करीब दो सौ संपत्तियां ऐसी हैं जिनको बार-बार नीलामी में लगाया गया है लेकिन उनका कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर वे संपत्तियां हैं जिनका  मूल्य बाजार भाव से काफी ज्यादा है। यही कारण है कि ये संपत्तियां बिक नहीं पा रही है। उन्होंने बताया कि इन सम्पत्तियों की कीमत तो कम नहीं की जा सकती है लेकिन इसको लेकर जीडीए के इंजीनियरिंग ,संपत्ति व लीगल डिपार्टमेंट की एक कमेटी गठित की जाएगी और इसके बाद संपत्तियों को कैसे बेचा जाए इस पर विचार कर ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भी विचार किया जायगा कि क्या संपत्ति में कोई परिवर्तन कर यानि उसका साइज छोटा या बढ़ाकर उसे बेचा जा सकता है या बल्क में किसी खरीदार को बेचा जा सकता है।

उन्होंने बताया चिकमबरपुर में ऐसे 50व्यवसायिक भूखंड हैं जिन पर दुकानें बनाई जा सकती हैं। लेकिन जीडीए जिन कीमतों पर इन्हे बेचना चाहता है बाजार में वहीं पर इससे सस्ते में भूखंड उपलब्ध हैं। इसी तरह वैशाली व राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में सेकिंड फ्लोर पर दुकानें हैं जो बिक नहीं पा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन दुकानों के साइज़ या डिज़ाइन में परिवर्तन कर के इनकी सेल करने का प्रयास किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News