प्रधानमंत्री के दौरे के पूर्व हटाए गए उज्जैन नगरनिगम आयुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे के पूर्व आज उज्जैन नगरनिगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को पद से हटा दिया गया।;

Update: 2022-10-06 12:38 GMT

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे के पूर्व आज उज्जैन नगरनिगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को पद से हटा दिया गया।
राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार 2016 बैच के प्रशासनिक अधिकारी श्री गुप्ता को उपसचिव, मध्यप्रदेश शासन के तौर पर नई नियुक्ति दी गई है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी 11 अक्टूबर को नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर 'श्री महाकाल लोक' का लोकार्पण करने वाले हैं। इसके पहले कल दशहरे के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पहले श्री चौहान लगातार इसकी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News