कोडनाड एस्टेट मामले में पलानीस्वामी को हटाए : डीएमके
एम.के. स्टालिन ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से के. पलानीस्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने और पत्रकार सैमुएल मैथ्यूज द्वारा जारी वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की;
चेन्नई। द्रविड़ मुनेद्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने और पत्रकार सैमुएल मैथ्यूज द्वारा जारी वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की। डीएमके ने पुरोहित से पलानीस्वामी को हटाने की भी मांग की जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके।
स्टालिन और डीएमके के वरिष्ठ नेताओं ने राजभवन में पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
तहलका के पूर्व पत्रकार मैथ्यूज ने 11 जनवरी को एक वीडियो जारी किया था जिसमें कोडनाड टी एस्टेट डकैती मामले के दो आरोपी- सयन और मनोज - 2017 में हुए इस अपराध में पलानीस्वामी का संबंध बता रहे थे।
कोडनाड टी एस्टेट दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता का था।
पलानीस्वामी ने 12 जनवरी को कहा कि वीडियो में उन पर लगाए गए आरोप बिल्कुल झूठे हैं और उन्हें शक है कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
तमिलनाडु पुलिस ने सयन और मनोज को 13 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था और उन्हें वापस ले आई थी।