'कल हो ना हो' की याद उदासी और खुशी दोनों से भरी है: करण जौहर

फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि उनके लिए फिल्म 'कल हो ना हो' की याद उदास और खुशी दोनों से भरी है;

Update: 2017-11-28 17:49 GMT

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि उनके लिए फिल्म 'कल हो ना हो' की याद उदासी और खुशी दोनों से भरी है। निखिल आडवाणी व रॉन रीड जूनियर के सह-निर्देशन में बनीं फिल्म ने मंगलवार को रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस बैनर तले रिलीज किया गया था। 

करण ने ट्वीट कर कहा, "'कल हो ना हो' के 14 साल पूरे हो गए, एक फिल्म जिसे मैं अपने पिता के साथ मजबूती से जोड़कर देखता हूं। एक याद जो उदासी व खुशी दोनों से भरी है।" 

#14YearsOfKalHoNaHo ....a film that i will always strongly associate with my father....a memory that is both heartbreaking and yet full of heart....and that title song is my strength Mantra for life.... pic.twitter.com/d0tVOqGXZW

— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2017


 

करण ने कहा कि फिल्म का शीर्षक गीत जीवन का शक्ति मंत्र है।  इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान थे।

फिलहाल करण अपनी दो फिल्मों 'धड़क' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में व्यस्त हैं।

Tags:    

Similar News