अर्थ का रीमेक बनेगा पाकिस्तान में
बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट की सुपरहिट क्लासिक फिल्म अर्थ का पाकिस्तान में रीमेक बनाया जायेगा;
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट की सुपरहिट क्लासिक फिल्म अर्थ का पाकिस्तान में रीमेक बनाया जायेगा।
चर्चा है कि पहली बार होगा जब पाकिस्तान में किसी हिंदुस्तानी फिल्म का रीमेक बनेगा।
इस फिल्म को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी हैं और पाकिस्तानी में अर्थ फिल्म के रीमेक के लिए स्टारकास्ट भी तय किए जा चुके हैं।
पाकिस्तान के स्टार शान शाहिद ने इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है। फिल्म में वह अहम किरदार भी निभायेंगे।
चर्चा है कि वह फिल्म में राज किरण वाली भूमिका निभाने जा रहे हैं।
फिल्म में हुमायमा मलिक, स्मिता पाटिल का किरदार निभाने जा रही हैं , वहीं उज़्मा हसन आजिम और मोहबीब मिर्जा खरबंदा भी फिल्म में अहम किरदार निभायेंगे।
फिल्म का निर्माण हमद चौधरी के बैनर तले होगा। फिल्म का नाम 'अर्थ 2' रखा जा रहा है।
फिल्म में मॉर्डन पाकिस्तान की कहानी को दर्शाया जायेगा।
पहले इस फिल्म को 2018 में रिलीज़ करने का प्लान था , लेकिन अब यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।