नर्सरी में जलाए जा रहे फसल के अवशेष

सुबह तो प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोगों का आसपास से गुजरना मुश्किल रहता है;

Update: 2018-12-02 16:24 GMT

खरोरा। नगर के  साडा नर्सरी में फसल के अवशेष एक हफ्ते से जलाए जा रहे हैं. इससे आसपास धुआं फैल रहा है  सुबह तो प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोगों का आसपास से गुजरना मुश्किल रहता है. इस मामले की शिकायत तहसीलदा र्विष्णु ठाकुर एवं थाना प्रभारी  खरोरा राजेश दास से की जा चुकी है लेकिन आ अवशेष जलाने पर रोक नहीं लगाई गई है  उल्लेखनीय है कि वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए खेत खलिहानो में फसल के अवशेष को  जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है . बावजूद सीआईएल  कंपनी में खुलेआम अवशेष जलाए जा रहे हैं तथा प्रतिबंध का उल्लंघन किए जाने पर  कार्रवाई के निर्देश दिए  हैं  समाचार लिखे जाने तक इस पर रोक नहीं लगाई गई है।   

Full View

Tags:    

Similar News