राहत की बारिश बड़ी मुसीबत
शहर में मानसून दस्तक दे चुका है। मंगलवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है;
नोएडा(देशबन्धु)। शहर में मानसून दस्तक दे चुका है। मंगलवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है, लेकिन परेशानियां भी खड़ी कर दी हैं। बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में कहीं जलभराव हुआ है तो कहीं सड़कें व गलियां कीचड़मय हो गई हैं। इससे न सिर्फ लोगों की समस्या बढ़ गई है बल्कि इसने प्राधिकरण विकास के खोखले दावे की पोल भी खोल दी है। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी व उमस से लोगों का हाल बेहाल था।
मंगलवार दोपहर बाद तेज बारिश से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग की माने तो आगामी दो से तीन दिन तक भारी बारिश होगी। ऐसे में इसे राहत की बारिश तो कहेंगे लेकिन शहरवासियों के लिए यह मुसीबत बनकर सामने आएगी। दोपहर में हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। गोलचक्कर से सेक्टर-11 झुंडपुरा तक आने वाली उद्योग मार्ग सड़क का हाल बेहाल है।
नालियां जाम होने से सड़क के किनारे जलमग्न हो गए। लेबर चौक के पास पूरी सड़क ही जलमग्न हो गई। यहा पैदल चलना तो दूर वाहनों को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश के बाद यहा वाहन चालकों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि प्राधिकरण ने दावा किया था कि 20 जून तक शहर के सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी। साथ ही नालियों को भी खोल दिया जाएगा। ताकि सड़कों पर जलभराव की समस्या न हो। लेकिन दावों के विपरीत यहा सड़कें जलमग्न देखी जा रही है। साथ ही प्राधिकरण की एडवांस टीम भी नदारद दिखी। साथ ही सड़क के दोनों किनारे की नालियां भी जाम हैं।
इस कारण सड़क पर जमे पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिससे वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। शहर में एपी-1,2,3 के अलावा उद्योग मार्ग, डीएससी रोड, सेक्टर-63, ममूरा, लेबर चौक पर जलभराव के वाहन चालकों को परेशानी हुई। पीक आवर के समय यहा वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग लगई। ऐसे में मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा।