उमस से राहत, जाम बना आफत, रिमझिम बरसात के बाद थमी दिल्ली की रफ्तार

शुक्रवार सुबह से हो रही रिमझिम बरसात ने गर्मी से राहत दी तो वहीं यातायात जाम से आफत भी मिली। कई स्थानों पर जाम से लोग बेहाल रहे और दर्जनों इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया;

Update: 2017-09-22 23:46 GMT

नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह से हो रही रिमझिम बरसात ने गर्मी से राहत दी तो वहीं यातायात जाम से आफत भी मिली। कई स्थानों पर जाम से लोग बेहाल रहे और दर्जनों इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। बरसात के साथ साथ दिल्ली सरकार की दिल्ली परिवहन निगम की खटारा बसों ने भी दिल्लीवासियों को खूब रूलाया। मोतीबाग से वसंत विहार के बीच बस खराब होने से सड़क जाम हो गई तो वहीं शाहीन बाग से कालिंदी कुंज-नोएडा रोड पर भी जाम लग गया। इंद्रलोक इलाके में डीटीसी बस खराब होने के कारण यातायात ठप हो गया।

बरसात में क्लस्टर बस भी धोखा दे गई और संसद मार्ग के समीप पटेल चौक के पास एक बस खराब होने से यहां जाम लग गया। दिल्ली कैंट,सराय काले खां से निजामुद्दीन की तरफ जाम में भी बस के खराब होने का कारण सामने आया।

आईटीओ से संसद मार्ग तक लोग जाम से परेशान रहे और महज चंद किलोमीटर की यह दूरी घंटों में तय हो सकी। बारिश में गड्ढों की वजह से गाडिय़ों की रफ्तार कम हो गई। सप्ताह के अंत में सुबह लोग अपने अपने ऑफिस के लिए निकले ही थे कि बारिश शुरू हुई। शुरूआत में समस्या नहीं हुई लेकिन कुछ ही देर में चौराहों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।

राजधानी में आज सुबह से चल रही बारिश के बाद दिल्लीवासियों ने गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत जरूर महसूस की।

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि अचानक हुई इस बरसात के चलते लक्ष्मी नगर,  मोती बाग, विकास मार्ग, समयपुर बादली, कनाट प्लेस, रिंग रोड के कई इलाकों सहित आईटीओ आदि पर जाम लग गया।

मौसम विभाग के अनुसार-आया नगर में तीन मिलीमीटर और सफदरजंग में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया है जो कि इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री ज्यादा है। बरसात के चलते राजधानी की कई रामलीलाओं में लीला का मंचन भी प्रभावित हुआ। कई रामलीला के मंच खुले होने से उन्हें बरसात से भारी नुकसान भी हुआ है।

Full View

 

Tags:    

Similar News