आरुषि मामले में तलवार दंपति की रिहाई के आदेश जारी
आरुषि-हेमराज मर्डर केस मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति की रिहाई के आदेश दिये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-16 16:33 GMT
नोएडा। आरुषि-हेमराज मर्डर केस मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति की रिहाई के आदेश दिये। कोर्ट के फैसले को सुनकर राजेश तलवार के भाई दिनेश तलवार भावुक हो गए और उन्होंने कहा की आखिरकार न्याय मिल गया ।
डॉ. राजेश और नूपुर तलवार के परिवार के 4 लोगों ने उनकी रिहाई के लिए भरा बांड । कुछ ही देर में डासना जेल से रिहा होंगे तलवार दंपति