पार्षद निधि मद से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण
विगत दिनों आचार संहिता लगने के पूर्व 5 अक्टूबर को वार्ड 6 के पार्षद एवं सभापति युवा कल्याण एवं खेल विभाग सौरभ जैन (सिंटू) ने पार्षद निधि मद से निर्माण विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया
नवापारा-राजिम। विगत दिनों आचार संहिता लगने के पूर्व 5 अक्टूबर को वार्ड 6 के पार्षद एवं सभापति युवा कल्याण एवं खेल विभाग सौरभ जैन (सिंटू) ने पार्षद निधि मद से निर्माण विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया। वार्ड नं. 6 में सार्वजनिक वाचनालय में नगरवासियो के लिए ओपन जिम, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में छात्राओं एवं शिक्षको के पेयजल की सुगम व्यवस्था हेतु वाटर कूलर एवं वाटर आरओ प्यूरीफायर, वार्ड क्र 20 में शीतला माता मंदिर परिसर में दर्शनार्थियो की पेयजल की सुगम व्यवस्था हेतु वाटर कूलर, वाटर आर ओ प्यूरीफायर, पानी टंकी लगाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, अध्यक्षता सौरभ जैन (सिंटू) उपस्थित थे। साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष दयालु गाड़ा, सभापति प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावल, दुकालू चक्रधारी, भुपेन्द्र सोनी, पार्षद अनिता दुबे, दिलीप कांकरिया, रमेश साहू, शीतला समिति के अध्यक्ष पूरन साहू, कन्या माध्यमिक शाला के प्राचार्य श्री प्रसाद सर, पूर्व माध्यमिक शाला की प्राचार्य रेखा ठाकुर, सभी शिक्षक गण एवं शाला विकास समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।