उम्मीद है पीएम मोदी और इमरान खान की बातचीत से सुधरेंगे देशों के बीच रिश्ते: महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को चुनाव में जीत के
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को चुनाव में जीत के लिए बधाई दिये जाने से उम्मीद है यह बातचीत आगे तक जाएगी और इससे दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलेगी।
महबूबा ने ट्वीट किया, “ मैं उम्मीद करती हूं कि यह बात आगे तक जाएगी और दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार आयेगी।”
उन्होंने पीएम मोदी के इमरान खान से बातचीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़े मजबूत होने की उम्मीद है।
Hope this goes beyond optics and leads to a sustainable thaw between both India and Pakistan. https://t.co/ThCtZ292oG
महबूबा ने हाल में यहां कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान के द्वारा बढाये गये दोस्ती के हाथ को कबूल करने का पीएम मोदी से आग्रह किया ताकि राज्य में खून खराबा समाप्त हो सके।
उन्होंने इससे पहले कहा था ''पाकिस्तान में नयी सरकार बनेगी और नया प्रधानमंत्री होगा, जिसने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने वार्ता की बात कही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि वह इस पर सकारात्मक जवाब दें।''