वीडियो कांफ्रेसिंग से नियामक आयोग करेगा याचिकाओं की सुनवाई

कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिये सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत पर बल देते हुये उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग नें वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से याचिकाओं पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है।;

Update: 2020-05-09 15:26 GMT

लखनऊ। कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिये सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत पर बल देते हुये उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग नें वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से याचिकाओं पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आयोग नें इस सम्बन्ध में छह मई को एक विस्तृत आदेश जारी किया है जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस आदेश में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई के संचालन के लिये समग्र प्रोटोकाल और विस्तृत निर्देश दिये गये है।

उन्होने बताया कि आयोग सुनवाई के विषय मेंनोटिस संबंधित पक्षों को भेजेगा एवं इससे संबंधित सूची वेबसाइट पर भी अपलोड करेगा। इसके अतिरिक्त संबंधित सुनवाई के लिये वीडियो कान्फ्रेन्सिंग का लिंक संबंधित पक्षों को उनके ई-मेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।

आयोग ने सभी पक्षों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई की प्रक्रिया से परिचित होने की अपेक्षा की है, जिसमें दस्तावेज अपलोड करना, स्क्रीन साझा करना आदि शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि याचिकाओं की लिस्टिंग (सूचीकरण) की अद्यतन स्थिति जानने के लिये सभी पक्षकार नियमित रुप से आयोग की वेबसाइट देखते रहे, जिससे उन्हे अपनी याचिका की ताजा स्थिति पता चल सके।
 

Full View

Tags:    

Similar News