नोनी सुरक्षा योजना में 15 हजार से ज्यादा बेटियों का पंजीयन
राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा 'नोनी सुरक्षा योजना के तहत अब तक पन्द्रह हजार 318 बेटियों का पंजीयन किया जा चुका है।;
रायपुर। राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा 'नोनी सुरक्षा योजना के तहत अब तक पन्द्रह हजार 318 बेटियों का पंजीयन किया जा चुका है। वर्ष 2014 से प्रारंभ इस योजना के तहत इन बेटियों के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम में खाता खोलकर प्रतिवर्ष प्रत्येक बेटी के लिए पांच हजार रूपए जमा किए जा रहे हैं। यह राशि पांच साल तक जमा की जाएगी।
बालिका के 18 वर्ष तक विवाह न होने पर तथा 12वीं तक शिक्षा पूर्ण होने पर उसे एक लाख रूपए मिलेंगे। राज्य सरकार द्वारा यह योजना बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बढ़ाने लागू की गई है। यह योजना गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों के लिए है। योजना में उन बेटियों को शामिल किया जा रहा है, जिनका जन्म एक अप्रैल 2014 या उसके बाद हुआ है।
प्रत्येक गरीब परिवार की दो बेटियों का पंजीयन इसमें किया जा रहा है।