उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उद्यमियों के रजिस्ट्रेशन शुरु

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने महा अभियान के उद्यमियों का किया आह्वान;

Update: 2023-06-03 05:33 GMT

ग्रेटर नोएडा। एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में 1 जून से 15 जून 2023 तक चलने वाले महा अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी ने महा अभियान के शुभारंभ करते हुए कहा कि यह भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण पोर्टल है, इसके माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र एवं ट्रेडिंग से जुड़े एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों का उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए उनको केंद्र एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

 

जिलाधिकारी ने उद्यमियों का आह्वान किया कि उनके द्वारा भी स्वयं तथा उनसे जुड़े हुए अन्य व्यापारियोंध् निर्यातकोंध् विक्रेताओं को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित करें।

महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित उद्यमियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में बहुत ही गहनता के साथ जानकारी देते हुए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत मिलने वाले लाभ एवं सुविधाओं के संबंध में बहुत ही गहनता के साथ जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर जिला अधिकारी चार उद्यमियों मैसर्स भावना ग्लासेज से मनीष कुमार, मैसर्स मयंक साइबर कैफे से आसमां, मैसर्स हिसयांग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से श्री ली तथा मैसर्स नदीम एंटरप्राइजेज से नदीम को उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त एसजीएसटी विभाग अखिलेश सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग प्रवीण कुमार एवं जिले के विभिन्न उद्यमी संगठनों में से लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष के.पी. सिंह, आईआईए अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा, आईईए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News