साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन 30 तक
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे;
रायपुर। शहर जिला साहू संघ द्वारा 16 दिसंबर को कर्मा धाम कृष्णा नगर में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है।
शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि विगत 27 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाला यह अनूठा कार्यक्रम साहू समाज की देन है इसे शहर जिला साहू संघ ने जारी रखा है और 16 दिसंबर रविवार को कर्मा धाम कृष्णा नगर में परिचय सम्मेलन रखा गया है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विवाह योग्य साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीयन जारी है और जीवन साथी परिचय पुष्प पत्रिका का विमोचन भी इसी दिन किया जाएगा। इस परिचय पुष्प पत्रिका के माध्यम से भी प्रदेश भर में वर-वधु की तलाश की जा सकती है। रिश्ते जोड़ने का यह सशक्त माध्यम है। इस परिचय सम्मेलन के दौरान कई जोड़े स्थल पर ही तय किए जा सकते हैं। और तय जोड़ों का विवाह के लिए प्रति वर्ष साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती के अवसर पर सामूहिक आदर्श विवाह भी आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी शहर जिला साहू संघ के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार साहू ने विज्ञप्ति में दी।