उप्र सडक परिवहन निगम बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक जांच के बाद निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सडक परिवहन निगम बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक को संविदाकर्मियों की भर्ती समेत कई अन्य मामलों में जांच के बाद निलम्बित कर दिया है

Update: 2017-09-12 12:23 GMT

बरेली।  उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सडक परिवहन निगम बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक को संविदाकर्मियों की भर्ती समेत कई अन्य मामलों में जांच के बाद निलम्बित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरूप्रसाद ने बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्र को संविदाकर्मियों की भर्ती, बसों के रूट परिवर्तन, परिचालकों से उगाही समेत कई मामलों में जांच के बाद दोषी पाये जाने पर कल शाम निलम्बित कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्र के खिलाफ कई बार शिकायत परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से की गईं। प्रबंधक की शिकायत गत नौ अगस्त को प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक के बरेली आगमन के दौरान की गयी थी। इस मामले में उन्होंने नाराजगी भी जताई थी और शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
 

Tags:    

Similar News