महाराष्ट्र में खुलेगा ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय केंद्र : फड़णवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने देश के प्रमुख कला संस्थान 'ललित कला अकादमी' के क्षेत्रीय केंद्र को स्थापित करने के लिए उपयुक्त जमीन तलाशने का वादा किया है;
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने देश के प्रमुख कला संस्थान 'ललित कला अकादमी' के क्षेत्रीय केंद्र को स्थापित करने के लिए उपयुक्त जमीन तलाशने का वादा किया है। अकादमी के चेयरमैन उत्तर पचर्ने ने शनिवार को यहां फड़णवीस से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य को जल्द ही अकादमी का क्षेत्र केंद्र मिल सकता है।
पचर्ने ने कहा कि फड़णवीस इस उपक्रम के लिए तुरंत राजी हो गए तथा इसमें अपना व सरकार द्वारा उन्हें पूरे दिल से का सहयोग देने के लिए तैयार हो गए।
उन्होंने कहा कि देश में कला के क्षेत्र में महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनकी यह मांग काफी लंबे समय से लंबित थी।
पचर्ने ने कहा, "मुंबई में नया केंद्र देश के कला बाजार को नई स्फूर्ति प्रदान करेगा तथा गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कलाकारों को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने में भी सहायक होगा।"
उन्होंने कहा कि इसका एक केंद्र इंदौर में भी जल्द खुलेगा। ये दोनों केंद्र प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा कलाकारों के विकास में योगदान देंगे।