पी.जी. छात्रों के लिये रिफ्रेशर कोर्स
एसोसिएशन ऑफ सर्जन इण्डिया द्वारा भोपाल के चिरायु अस्पताल में पी.जी. विद्यार्थियों के लिये 20 से 22 अगस्त तक तीन दिवसीय क्षेत्रीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-23 13:04 GMT
ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ सर्जन इण्डिया द्वारा भोपाल के चिरायु अस्पताल में पी.जी. विद्यार्थियों के लिये 20 से 22 अगस्त तक तीन दिवसीय क्षेत्रीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव और 75 वरिष्ठ सर्जन द्वारा पी.जी. विद्यार्थियों को डायग्नोसिस, निदान और उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। समिति ने कोर्स के सफल आयोजन के लिये चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल के संचालक डॉ. अजय गोयनका को सम्मानित भी किया।
आयोजन समिति में डॉ. एम.सी. सोनगरा, डॉ. अरविन्द राय, डॉ. अमरनाथ सेठ, डॉ. संजय जैन और डॉ. रौशन चंचलानी शामिल हैं।