आवास ऋण की ब्याज दर में हुई  कटौती

  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है;

Update: 2017-05-08 17:06 GMT

नयी दिल्ली।  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है। बैंक ने 30 लाख रुपये तक के किफायती आवास ऋण की ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है और अब यह 8.35 प्रतिशत हो गयी है।

इसी तरह से 30 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण की ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गयी है। स्टेट बैंक ने पिछले महीने आधार दर में 0.15 प्रतिशत की कमी की थी और इसे 9.25 प्रतिशत से घटाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया था। 
 

Tags:    

Similar News