अहलूवालिया बीमारी के कारण एम्स में भर्ती
केंद्रीय मंत्री एवं दार्जिलिंग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एस एस अहलूवालिया को सांस में तकलीफ और फ्लू के लक्षणों की शिकायत पर बुधवार को यहां एम्स में भर्ती कराया गया है
By : एजेंसी
Update: 2019-02-14 02:02 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं दार्जिलिंग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एस एस अहलूवालिया को सांस में तकलीफ और फ्लू के लक्षणों की शिकायत पर बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर की एक टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की आठ फरवरी को जलपाईगुड़ी में हुई रैली में शामिल हुए थे।
सूत्रों ने बताया कि उनके वापस लौटने के दौरान ठंड लगने के कारण उनकी तकलीफें बढ़ी।