ब्राजील में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण से रिकॉर्ड 1156 मौतें
ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से रिकॉर्ड 1156 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 26754 पर पहुंच गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-29 09:09 GMT
रियो डी जेनेरो । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से रिकॉर्ड 1156 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 26754 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार रात बताया कि इस अवधि के दौरान कोरोना संक्रमण के 26417 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 438238 पर पहुंच गयी है।
एक दिन पहले ब्राजील में 20599 नये मामले दर्ज किये गये थे और 1086 लोगों की मौत हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया था। अमेरिका की जाॅन हाॅपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व भर में अब तक 57 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आये हैं तथा 3.58 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।