रेल यात्रा बेहतर करने के लिए सलाहकार समिति ने दिए सुझाव
उत्तर रेलवे के तत्वावधान में स्टेट एंट्री रोड स्थित रेल अधिकारी क्लब में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 123वीं बैठक का आयोजन किया गया;
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के तत्वावधान में स्टेट एंट्री रोड स्थित रेल अधिकारी क्लब में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 123वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने की।
बैठक में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता की सलाहकार समिति के सदस्य और उत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में उत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाली यात्री सेवाओं और परिचालन में सुधार, रेलवे की बुनियादी सुविधाओं, परिचालन, कर्मचारियों का व्यवहार और यात्री सुविधाओं के संबंध में रेल उपयोगकर्ताओं के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया व सुझाव लिए गए। उपरोक्त सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समग्र सुधार के लिए सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
कुछ सदस्यों ने चिन्हित क्षेत्रों में और सुधार के लिए अपने सुझाव दिए और नई रेल सेवाएं चलाने की मांग के साथ कुछ स्टेशनों पर रेलगाडिय़ों को ठहराव देने का भी अनुरोध किया। बता दें कि क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जैडआरयूसीसी) उच्च स्तर की एक ऐसी समिति है, जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनजऱ सेवाओं में सुधार के लिए रेलवे को परामर्श देती है।