कंगना के खिलाफ बीजेपी में बगावत कहा, व्यापार के लिए पार्टी को कुर्बान नहीं करेंगे
मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ अब बीजेपी के अंदर बगावत के हालात बन गए हैं। पार्टी के नेता ही नसीहत दे रहे हैं। उन्हें संभलकर बोलने को कह रहे हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पार्टी के अंदर बेहद नाराजगी दिखाई दे रही हैं;
हिमाचल प्रदेश। मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ अब बीजेपी के अंदर बगावत के हालात बन गए हैं। पार्टी के नेता ही नसीहत दे रहे हैं। उन्हें संभलकर बोलने को कह रहे हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पार्टी के अंदर बेहद नाराजगी दिखाई दे रही हैं।
बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सांसद बनने से कोई लीडर नहीं बन जाता है। हर एमपी या एमएलए लीडर नहीं होता है। पार्टी की विचारधारा से भी कोई एक दिन में नहीं जुड़ जाता है। मैं तो पिछले 35 साल से बीजेपी में हूं। मैंने पहले दिन ही कंगना का विरोध किया था। किसी की फिल्म या व्यापार के लिए हम अपनी पार्टी को कुर्बान नहीं कर देंगे। यह उनका काम है, फिल्म बनाएं या न बनाएं। फिल्म को पास करना या न करना यह काम सेंसर बोर्ड का काम है। कोई भी खालसा या पंजाब के खिलाफ बोले, उसके खिलाफ हर बीजेपी वर्कर स्टैंड लेगा। इसमें अपना पराया कोई नहीं है इसलिए उन्होंने पहले दिन कंगना रनौत का विरोध किया था। यह हमारी पार्टी की विचारधारा नहीं है। ग्रेवाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की तरफ से कंगना को चेतावनी दी जा चुकी है। उन्हें भविष्य में सोच समझकर कोई कदम उठाने चाहिए।