बागी नेता बन रहे सिरदर्द
हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े हो गये 20 से अधिक बागी प्रत्याशियों को मनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 17:34 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े हो गये 20 से अधिक बागी प्रत्याशियों को मनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
इन बागियों को पार्टी ने टिकट नहीं दिये तो वे अपने उच्च कमान के फैसले को दरकिनार करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूद पड़े। राज्य की लगभग प्रत्येक सीट पर दो या तीन उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं।
कांग्रेस और भाजपा ने बागियों को समझाने का भरसक प्रयास किया कि वे अपने पर्चे वापस ले लें लेकिन उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली।
नामांकन पत्र वापस लेने की आज अंतिम तिथि है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के 13 बागी उम्मीदवार हैं जबकि भाजपा को 11 सीटों पर ऐसे प्रत्याशियों से जूझना पड़ रहा है।