शादी समारोह में बलवा, दूल्हे के पिता सहित 4 घायल

सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में घरातियों व बरातियों के बीच जमकर सिर फुटौव्वल में दूल्हे के पिता सहित चार बाराती घायल हो गए हैं;

Update: 2017-06-20 15:58 GMT

कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में घरातियों व बरातियों के बीच जमकर सिर फुटौव्वल में दूल्हे के पिता सहित चार बाराती घायल हो गए हैं। इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत बुधवारी बस्ती निवासी उमेश साहू की 20 वर्षीय पुत्री रानी साहू का विवाह जांजगीर जिला अंतर्गत ग्राम तनौद निवासी द्वाारिका प्रसाद साहू के पुत्र देव प्रसाद साहू 22 वर्ष के साथ तय हुआ है। शनिवार को देवप्रसाद की बारात बुधवारी आई हुई थी। रात्रि लगभग 11 बजे परघनी की रस्म अदायगी के दौरान एक गाय के अचानक भीड़ में घुस जाने से बाराती स्वागत द्वार में लगे गुब्बारों में गिर पड़े।

इसके बाद एक किशोर द्वारा फैलाई गई अफवाह के कारण घरातियों का गुस्सा बारातियों पर फूट पड़ा। घराती पक्ष ने दूल्हे के भाई विकेश साहू 16 वर्ष,  भूपेन्द्र कुमार साहू 20 वर्ष तथा दूल्हे के पिता द्वारिका प्रसाद सहित अन्य की जमकर पिटाई कर दी।

मारपीट होते ही यहां बलवा की स्थिति निर्मित हो गई थी। सूचना पर सहायता केन्द्र प्रभारी ग्रहण सिंह राठौर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को सामान्य कराया। बलवा में घायलोंं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर पुलिस सुरक्षा के बीच शादी संपन्न कराकर विदाई कराई गई। 

Tags:    

Similar News