'ओमर्ता' में वास्तविकता दिखाई गई है: राजकुमार राव

टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'ओमर्ता' के वर्ल्ड प्रीमियर में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत मशहूर फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि यह फिल्म कुछ दर्शकों को परेशान कर सकती है;

Update: 2017-09-14 15:58 GMT

नई दिल्ली। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में 'ओमर्ता' के वर्ल्ड प्रीमियर में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत मशहूर फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि यह फिल्म कुछ दर्शकों को परेशान कर सकती है क्योंकि इसमें दुनिया की वास्तविकता दिखाई गई है। यह फिल्म पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर आधारित है।

राजकुमार ने टीआईएफएफ में फिल्म के प्रीमियर के बाद सोशल मीडिया के जरिए आईएएनएस से कहा, "यह अभिभूत करने वाला अनुभव रहा। यह वर्ल्ड प्रीमियर था और टोरंटो में पूरा हॉल भरा था। फिल्म देखने के बाद दर्शक भावुक और स्तब्ध थे।" उन्होंने कहा, "यह किसी को परेशान कर सकती है। इसमें इस खतरनाक दुनिया की वास्तविकता दिखाई गई है।"

फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता हैं। मेहता और राजकुमार 'ओमर्ता' से पहले 'अलीगढ़', 'सिटीलाइट्स' और 'शाहिद' में काम कर चुके हैं। मेहता आगामी वेब श्रृंखला 'बोस डेड/एलाइव' के रचनात्मक निर्देशक भी हैं। इसमें राजकुमार सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में हैं।

Tags:    

Similar News