चैम्पियंस लीग में रियल मेड्रिड ने की विजयी शुरुआत

 रियल मेड्रिड फुटबाल क्लब ने चैम्पियंस लीग में खेले गए अपने पहले मैच की विजयी शुरुआत की;

Update: 2018-09-20 13:21 GMT

मेड्रिड।  रियल मेड्रिड फुटबाल क्लब ने चैम्पियंस लीग में खेले गए अपने पहले मैच की विजयी शुरुआत की। स्पेनिश क्लब ने ग्रुप-जी के मैच में रोमा क्लब को मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात को खेले गए इस मैच में रियल ने रोमा को 3-0 से हराया। 

इस्को ने 45वें मिनट में किए गए गोल से रियल का खाता खोला और इसके साथ ही पहले हाफ का समापन हुआ। इसके बाद, दूसरे हाफ में भी स्पेनिश क्लब ने रोमा पर अपना दबाव पूरी तरह से बनाए रखा। 

गारेथ बेल ने 58वें मिनट में लुका मोड्रिक से मिले पास को गोल में तब्दील कर रियल को 2-0 से आगे कर दिया। अतिरिक्त समय में मारियानो डियाज (91वें मिनट) ने गोल करते हुए रियल को 3-0 से जीत दिलाई। 

Tags:    

Similar News