कन्या का पढ़ना मतलब परिवार का पढ़ना: मुकेश कुमार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मे राष्ट्रीय कन्या दिवस व बिजली बचाओ व पर्यावरण बचाओ सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने मिलकर धूमधाम;
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मे राष्ट्रीय कन्या दिवस व बिजली बचाओ व पर्यावरण बचाओ सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने मिलकर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली के ए.डी.एम. मुकेश कुमार, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के सर्किल हेड ब्रह्मïपाल सैनी, पवन गर्ग, अरविन्द चौधरी मैनेजर बिज़नेस, जे. पी सिंह मौजूद रहे । इस प्रोग्राम में करीब 300 लड़कियों के साथ पैंटिंग व क्विज प्रत्योगिता का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व ऊर्जा बचाओ व पर्यावरण बचाओं पर किया गया।
जिसमें करीब 150-150 लड़कियों के अलग अलग हिस्सा लिया और इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें बच्चों की प्रतिभा के हिसाब से उन्हें पुरुस्कार व प्रमाण पत्र भी दिए गये। मुकेश कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिंदगी मे कोई भी छोटा रास्ता नहीं होता है आपको हमेशा सही रास्ते को चुनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करना मतलब जिंदगी मे छोटा रास्ता लेने जैसा है और समाज में बदनामी का भी डर बना रहता है। सैनी ने अपने सम्बोधन मे ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के बारे मे बताते हुई कहा कि बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड पूरी दिल्ली में इस तरह का अभियान सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों मे जाकर जागरूकता फ़ैलाने का काम सोफ़िया संस्था की मदद से कर रही है।
श्री सुहैल (सौफिया संस्था) के अध्यक्ष के कहा के इस अभियान का मकसद दिल्ली की जनता के घरों में जाकर उनके पर्यावरण व ऊर्जा को बचाने के लिए जागरूक करना है। इस मौके पर दानिश अय्यूबी मशहूर सायर ने प्रोग्राम का संचालन करके बच्चों का मनोरंजन किया। इस मौके पर सरफराज सैफी, नीतू लूथरा, संजय सिंह, कुंवर प्रताप सिंह, नावेद व उनके टीम, रितेश, सर्वेश, जोगिन्दर, आदि मौजूद रहे।